2014 की रियल मर्दानी, कुश्ती में 3 मिनट में किया था पुरुष पहलवान को चित

कुश्तीप्रेमी तब रोमांचित हो उठे जब शाम साढ़े पांच बजे करीब देपालपुर की महिला पहलवान 15 वर्षीय रोशनी खत्री ने एरिना में उतरकर अपनी जोड़ के पुरुष पहलवानों को उनसे कुश्ती लडऩे का खुला चैलेंज दिया। यह चैलेंज स्वीकार करने उनकी जोड़ के कुछ पहलवान भी उतरे। आयोजकों ने उनमें से एक को चुना। ये थे गौतमपुरा के 55 किलोग्राम के 17 वर्षीय पारस सोलंकी। वे एरिना में उतरे, लेकिन मात्र तीन मिनट की कुश्ती में 48 किलो की रोशनी ने बांगड़ी दांव मारकर पारस को धूल चटा दी।
स्व. दादा भीलचंद सुले स्मृति नौवीं एक दिनी महिला व पुरुष कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता कोदरिया स्थित सरदार पटेल उमावि प्रांगण एरिना में हुई। इसमें राष्ट्रीय स्तर के व खिताबधारी पहलवान ने हिस्सा लेकर दांव-पेंचों का प्रदर्शन कर कुश्ती प्रेमियों को बांधे रखा। दो कुश्तियां मय चैलेंज महिला व पुरुष पहलवानों के बीच हुई जिसमें से एक में महिला जीती व दूसरे में हार गई। सबसे बड़ी दो कुश्तियां भारत केसरी महू व भारत कुमार महू खिताब की हुई, जिनमें इंदौर के पहलवानों ने विजयश्री पाई।
No comments:
Post a Comment