air aishiya ka viman QZ8501 mila

जकार्ता। जावा  में समुद्र तल में एयर एशिया की फ्लाइट QZ8501 का फ्यूजलेज (विमान का ढांचा) मिल गया है, अधिकारियों ने इसकी सूचना यात्रियों के परिजनों को भी दे दी है। सर्च व रेस्क्यू एजेंसी ने अब तक छह शव मिलने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले 40 से ज्यादा शव मिलने के बात कही जा रही थी। लेकिन बुधवार को एजेंसी चीफ बैमबैंग सोएलिस्त्यो के मुताबिक, तीन पुरुष और तीन महिला के शव बरामद हुए हैं। जिसमें एक विमान की महिला अटेंडेंट है। उसकी पहचान विमानन कंपनी के ट्रेड मार्क वाले रेड यूनिफॉर्म से हुई है। वहीं, एक पायलट ने दावा किया, उन्होंने तीन शवों बरामद किए हैं, जो एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। 
1 of 7
फोटो: हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजन शोक मनाते हुए।
 
इंडोनेशिया की सर्च और रेस्क्यू एजेंसी को सोनार उपकरण से कुछ इमेज मिली है। इससे संकेत मिलते हैं कि लापता विमान का ढांचा जावा समुद्र के तल पर है। तस्वीरों से ये भी पता चल रहा है कि फ्यूजलेज 24 से 30 मीटर की गहराई में है। एक सर्च व रेस्क्यू अधिकारी हार्नेट ने कहा है कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान एक हिस्से में टूटा था। इंडोनेशिया की सर्च व रेस्क्यू एजेंसी ने कहा, "जावा समुद्र के ऊपर QZ8501 की अंतिम लोकेशन थी। विमान का मलबा यहां से तकरीबन 100 से 200 किमी के दायरे में मिला है।
 
इसके साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एजेंसी ने विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश तेज कर दी है। एविएशन जानकारों का मानना है कि विमान हवा में टूटने की बजाए पानी से टकराने के बाद टूटा है। लिहाजा, इसका मलबा मिलने में मुश्किल नहीं आएगी। गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुराबाया से 162 लोगों को लेकर सिंगापुर जा रहा यह विमान रविवार सुबह लापता हो गया था। हादसे की गुत्थी अब भी सुलझी नहीं है। जानकार इसके पीछे खराब मौसम और विमान की धीमी गति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment