INTRNET KI DUNIYA SE ANJAAN.



 

इंटरनेट की दुनिया से अनजान है उ.कोरिया, स्मार्टफोन भी नहीं खरीद सकते

dainikbhaskar.com | Nov 18, 2014, 11:12AM IST
फोटो: उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के स्टडी हाउस में कम्प्यूटर पर काम करती युवती।
 
इंटरनेशनल डेस्क। अगर आप सोचते हैं कि पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ी है, तो ऐसा नहीं है। उत्तर कोरिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां के लोगों को इंटरनेट का उपयोग करने बाहर की दुनिया से जुड़े रहने की बिल्कुल इजाजत नहीं है। ये तानाशाही नियम-कायदे किसी और ने नहीं, बल्कि वहां की सैन्य सरकार ने लागू कर रखे हैं। इंटरनेट के अलावा आधुनिक दौर की कई टेक्नोलॉजी से भी जनता को दूर रखा जाता है।
 
सैन्य सरकार ने वहां जिन जगहों को चिह्नित किया है, उन्हीं जगहों पर टेक्नोलॉजी नजर आती है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म फैलो जॉन एस. नाइट कहते हैं, दक्षिण और उत्तर कोरिया में जमीन-आसमान का अंतर है। दक्षिण कोरिया दुनिया को टेक्नोलॉजी और आधुनिक उपकरण देता है, लेकिन उत्तर कोरिया में वहीं के लोगों को इनसे दूर रखा जाता है। 
 
उत्तर कोरियाई लोगों के लिए इंटरनेट जैसी कोई चीज नहीं है। कम्प्यूटर स्मार्टफोन हैं, लेकिन बेहद सीमित। उनमें भी इंटरनेट नहीं होता है। बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें स्मार्टफोन खरीदने की इजाजत है। अगर किसी को ज्यादा जरूरत होती है, तो उसे सैन्य अधिकारियों से विशेष इजाजत लेनी पड़ती है।

No comments:

Post a Comment