
8 मार्च को कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिया 239 यात्रियों को लेकर उड़ा मलेशियाई विमान एमएच 370 लापता। 25 देशों की साझा कोशिशों के बाद भी नहीं मिला और खोज अभियान बंद करना पड़ा।
नंबर 8 पर इसलिए क्योंकि: दुनिया के चप्पे -चप्पे पर नजर रखने वाली तकनीकों, रेडार, सैटेलाइट और अत्याधुनिक उपकरणों के होने के बावजूद आज तक मलेशियाई विमान खोजा नहीं जा सका।
फैक्ट फाइल:
• सी-थ्योरी का ज्ञानः समुद्र के ऊपर क्रैश हुए विमानों पर न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में एक दिलचस्प रिपार्ट प्रकाशित हुई थी जिसे एक विमानन विशेषज्ञ ने ब्लॉग के तौर पर लिखा था। इसके प्रमुख बिंदु हैं -
• विमान की खबर रखने वाले रेडार का मुंह जमीन की ओर होता है इसलिए समुद्र के ऊपर कुछ गड़बड़ होने पर रेडार सिग्नल टूट सकते हैं।
• विमान रेडियो सिग्नल के जरिये एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से जुड़ा होता है। अथाह समुद्र के ऊपर ये संपर्क टूटने की आशंका बहुत होती है।
• विमान सैटेलाइट से भी जुड़ा होता है लेकिन उसका नियंत्रण पायलट के हाथ में होता है और एक बार क्रैश होकर समुद्र में गिरने के बाद सैटेलाइट के अंतिम सिग्नयलों से भी उसे ढूंढ़ना मुश्किल होता है।
• समुद्र में अंडर करंट धाराएं चलती हैं जो विमान जैसी भारी चीजों को एक मिनट में 90 किलोमीटर बहा ले जाने की ताकत रखती हैं। फ्रांस का एक विमान अपने क्रैश होने के अंतिम सिग्नल वाली जगह से 1200 किमी आगे जाकर मिला था।
• ब्लैक बॉक्स मात्र दो किमी की रेंज में सिग्ननल देता है और समुद्र की गहराई अथाह होती है।
• डिकम्प्रेशन थ्योरी: इसके अनुसार एक्सपर्ट सीन मैफेट ने कहा, विमान 45 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया होगा। जहां विमान पर इतना दबाव पड़ा होगा कि चालक दल और यात्री उसे सहन नहीं कर पाए होंगे और विमान समुद्र में गिर गया होगा।
• हाइपोक्सिया थ्योरी: इस थ्योरी में कहा गया कि विमान पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण उसमें ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गई होगी और यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने का समय भी नहीं मिला होगा। ऐसे दम घुटने से सभी की मौत हो गई होगी और विमान बेकाबू होकर समुद्र में गिर गया होगा।
• वैक्यूम थ्योरी : रामायण में सुरसा नाम की एक राक्षसी का वर्णन है समुद्र के ऊपर उड़ रहे किसी भी ऑबजेक्टद को परछाई देखकर पकड़ लेती थी। इसी तर्ज पर थ्यो्री दी गई कि मलेशियाई विमान समुद्र में बने किसी वैक्यूमम में फंस गया जो ऊपर की चीजों को निगल जाता है। हालांकि, बरमुडा ट्राएंगल की तरह यह भी एक मिथक है।
• टेरर थ्योरी: सबसे मशहूर और ऐसी थ्योरी जिस पर अभी तक लोगों को विश्वास है। इसके कई पहलू सामने आए। कहा गया कि विमान को पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, चेचन्या, या फिर यूक्रेन के आतंकियों ने हाइजैक कर लिया है।
• कॉन्सपिरेसी थ्योरीः इसमें कहा गया कि दो पायलट में से एक पायलट ने मलेशिया में अपने धर्मगुरु को मिली सजा के अपमान का बदला लेने के लिए उड़ते विमान में गड़बड़ की और उसे समुद्र में डुबो दिया।
• यूएफओ थ्योरी: जब सारी थ्योरीज़ फेल हो गईं तो आखिर में यही कहा गया कि एलियंस यानी दूसरे ग्रह के वासी विमान का अपहरण करके ले गए हैं।
• वैक्यूम थ्योरी : रामायण में सुरसा नाम की एक राक्षसी का वर्णन है समुद्र के ऊपर उड़ रहे किसी भी ऑबजेक्टद को परछाई देखकर पकड़ लेती थी। इसी तर्ज पर थ्यो्री दी गई कि मलेशियाई विमान समुद्र में बने किसी वैक्यूमम में फंस गया जो ऊपर की चीजों को निगल जाता है। हालांकि, बरमुडा ट्राएंगल की तरह यह भी एक मिथक है।
• टेरर थ्योरी: सबसे मशहूर और ऐसी थ्योरी जिस पर अभी तक लोगों को विश्वास है। इसके कई पहलू सामने आए। कहा गया कि विमान को पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, चेचन्या, या फिर यूक्रेन के आतंकियों ने हाइजैक कर लिया है।
• कॉन्सपिरेसी थ्योरीः इसमें कहा गया कि दो पायलट में से एक पायलट ने मलेशिया में अपने धर्मगुरु को मिली सजा के अपमान का बदला लेने के लिए उड़ते विमान में गड़बड़ की और उसे समुद्र में डुबो दिया।
• यूएफओ थ्योरी: जब सारी थ्योरीज़ फेल हो गईं तो आखिर में यही कहा गया कि एलियंस यानी दूसरे ग्रह के वासी विमान का अपहरण करके ले गए हैं।
No comments:
Post a Comment