एक गर्म दोपहरी के दिन एक किसान बांसों के झुरमुट में बनी हुई ज़ेन गुरु की कुटिया के पास रुका. उसने गुरु को एक वृक्ष ने नीचे बैठे देखा.
“खेती की हालत बहुत बुरी है. मुझे डर है कि इस साल गुज़ारा नहीं होगा”, किसान ने चिंतित स्वर में कहा.
“तुम्हें चाहिए कि तुम पत्थरों को पानी दो”, ज़ेन गुरु ने कहा.
किसान ने ज़ेन गुरु से इस बात का अर्थ पूछा और गुरु ने उसे यह कहानी सुनाई: ‘एक किसान किसी ज़ेन गुरु की कुटिया के पास से गुज़रा और उसने देखा कि गुरु एक बाल्टी में पानी ले जा रहे थे. किसान ने उनसे पूछा कि वे पानी कहाँ ले जा रहे हैं. गुरु ने किसान को बताया कि वे पत्थरों को पानी देते हैं ताकि एक दिन उनपर वृक्ष उगें. किसान को इस बात पर बहुत आश्चर्य हुआ और वह आदर प्रदर्शित करते हुए झटपट वहां से मुस्कुराते हुए चला गया. ज़ेन गुरु प्रतिदिन पत्थरों को पानी देते रहे और कुछ दिनों में पत्थरों पर काई उग आई. काई में बीज आ गिरे और अंकुरित हो गए.
“क्या यह कहानी सच है?”, किसान ने आशामिश्रित कौतूहल से कहा.
ज़ेन गुरु ने उस वृक्ष की ओर इशारा किया जिसके नीचे वह बैठे थे. किसान भी वहीं बैठ उस कहानी पर मनन करने लगा.
(~_~)
On a sunny hot day, a farmer stopped by the bamboo hut of an old Zen master. He found him sitting in the shade of a tree.
“Business is slow and I fear I will not make it.” the farmer said, worried.
“You have to water the stone.” the master replied.
The farmer asked what this meant and the master told this story: “A farmer passed by the hut of a Zen master who was carrying buckets of water. The farmer asked him what he was doing with those buckets. The master showed him and told him he was watering the stone because one day it would become a beautiful tree. The farmer could not believe his ears, smiled politely and left as quickly as possible. The Zen master continued watering the stone day after day, until moss had gathered. After the moss, some seeds took root and a sprout appeared.”
“Is this a true story?” the farmer asked, intrigued and hopeful.The Zen master pointed up at the tree he was leaning against. The farmer sat down and meditated on the story he had heard.
No comments:
Post a Comment