नदी के किनारे पर एक बरगद का पेड़ था। उस पेड़ पर एक घोंसला बना कर एक गौरिया रहती थी। उसी पेड़ के नीचे बिल बनकर एक खरगोश रहता था। कुछ दिनों बाद गौरेया ने दो अंडे दिये, फ़िर उनमे से दो नन्हे - मुन्हे बच्चे निकले। जब बच्चे कुछ खाते थे तो, जो बचाता था वह सब खरगोश के बिल के पास फेंक देते थे। खरगोश कुछ दिनों तक तो नही बोला पर एक दिन खरगोश ने गौरिया से कहा की गौरिया बहन तुम्हारे बच्चे बहुँत शरारती है, खाने के बाद जो भी कुछ बचता है, वह मेरे बिल के पास फेंक देते है। मै चाहता हू की तुम सारा कूड़ा इकठ्ठा करके उसे कंही जमीं में दबा दो। गौरेया गुस्सा हुई और गुस्से में आकर बोली चल भाग यंहा से अगर तुम्हे यंहा रहना है तो गन्दगी सहनी ही पड़ेगी, वर्ना पेड़ पर आकर रहने लगो। खरगोश बोला मेरे पास तो पंख नही है मै पेड़ पर कैसे रह सकता हू। खरगोश और गौरेया की बातो को पास के एक पेड़ पर बन्दर बैठा हुआ सुन व देख रह था। खरगोश अंततः परेशां होकर अपना बिल छोड़कर कंही दूसरी जगह चला गया। कुछ दिनों बाद गौरैया ने अपने बच्चो का जन्मदिन मनाया, सभी मेहमान आए हुए थे। बन्दर भी आया हुआ था, वो पेड़ पर सबसे ऊपर चढ़ गया और वंहा पर बैठ कर आम खाने लगा। आम खाते जाता और उसकी गुठली तथा छिलका गौरैया के घोंसले में फेंकने लगा। जब गौरिया ने यह देखा तो वो परेशां हो गई और बन्दर से ये कहा की तुम्हे दिखाई नही देता क्या ?जो यंहा पर गंदगी फैला रहे हो।
#बन्दर ने कहा की आज तुम्हे गंदगी नजर आ रही है। जब तुम्हारे बच्चे #खरगोश के बिल में गंदगी फैला रहे थे तब तुम्हे समझ में नही आ रहा था और आज गंदगी की बात कर रही हो। अंतत #गौरैया को अपनी गलती का एहसास हो गया वो अपनी गलती मान ली और बन्दर से मांफी मांगी।
"बाल स्वच्छता दिवस" से हम सब कोशिश करें कि हम अब गंदगी न फैलाऐं।
"न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर पर Narendra Modi ने कहा था:-
भारत को गंदगी से मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है।देश के १२१ करोड़ लोग तय कर लें मैं देश को गंदा नहीं करूंगा तो दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं जो हिन्दुस्तान को गंदा कर सके"
#बन्दर ने कहा की आज तुम्हे गंदगी नजर आ रही है। जब तुम्हारे बच्चे #खरगोश के बिल में गंदगी फैला रहे थे तब तुम्हे समझ में नही आ रहा था और आज गंदगी की बात कर रही हो। अंतत #गौरैया को अपनी गलती का एहसास हो गया वो अपनी गलती मान ली और बन्दर से मांफी मांगी।
"बाल स्वच्छता दिवस" से हम सब कोशिश करें कि हम अब गंदगी न फैलाऐं।
"न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर पर Narendra Modi ने कहा था:-
भारत को गंदगी से मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है।देश के १२१ करोड़ लोग तय कर लें मैं देश को गंदा नहीं करूंगा तो दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं जो हिन्दुस्तान को गंदा कर सके"
No comments:
Post a Comment