गुजरी हुई जिंदगी को

 "गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये #जिंदगी का फंडा है बॉस
दुःखो वाली रात
नींद नही आती
और
खुशी वाली रात
कौन सोता है..."

"हम तो बस यही प्रार्थना करेंगे हमारे सभी दोस्तों की ज़िंदगी में #खुशियाँ ही खुशियाँ हो और गम से आपकी कभी मुलाकात न हो।

No comments:

Post a Comment