एक बहन ने अपने #भाई से पुछा

 पहले पड़े फिर विचार करे...
एक बहन ने अपने #भाई से पुछा,
अगर मेरे साथ
कभी छेड़ छाड़ जैसी कोई घटना
हो जाये तो आप क्या करेगे?

भाई ने जवाब दिया... ..
"पागल है क्या तेरे साथ ऐसा कुछ होने ही नही दुंगा,"

"अगर हो गया तो भाई ??"

"एक एक कि जान ले लुगा,और
ऐसा मारुंगा उन
कमीनो को कि सारी दुनिया याद रखेगी,"

"भाई एक बात पूछु??"

"हा हा पूछो ना.
क्या वो आपकी #बहन
जैसी नही है जिसके
साथ ये सब होता है..??"

सर झुका कर भाई ने कहां......
"हां है तो बहन जैसी ही लेकिन बहन
सगी तो नही है.."

"भाई आप ऐसा कैसे बोल सकते हो...अगर कल मेरे
साथ
ऐसा होता है, तो सभी ऐसा ही सोचेंगें ,फिर आप अकेले क्या करेंगे.....­.??"

"तुमने सही कहां बहना .......
अगर हम सब
यही सोचेंगे,
तो हमारी बहने
भी खतरे मे रहेगी,मुझे
माफ कर देना...."

""हमारे कहने मतलब सिर्फ इतना है कि.....अपने घर की #इज्जत
बचानी है तो दूसरो के घर की इज्जत को भी अपना समझो, और ऐसे हर मामले पर खुल
कर विरोध कर पीड़ित का साथ
दे.."""
हम इसकी शुरुआत कर चुके, और आप....???

No comments:

Post a Comment