news


ऑस्‍ट्रेलियाई संसद में मोदी ने बताया लखनऊ कनेक्‍शन, सांसदों को हंसाया भी
ऑस्‍ट्रेलियाई संसद में मोदी ने बताया लखनऊ कनेक्‍शन, सांसदों को हंसाया भी मोदी ने ऑस्ट्रेलिया-भारत रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा है कि कैनबरा जैसे खूबसूरत शहर को बनाने वाले वॉल्टर बर्ले ग्रिफिन को लखनऊ में दफनाया गया था।
तीन साल बाद फिर आया किसान विकास पत्र, सौ महीनों में दोगुनी होगी रकम
तीन साल बाद फिर आया किसान विकास पत्र, सौ महीनों में दोगुनी होगी रकम कम से कम एक हजार रुपए, फिर एक हजार के गुणक में जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं। ढाई साल का लॉक-इन पीरियड।
VIDEO: पेन ड्राइव की जगह FLIPKART ने भेजा खाली डिब्बा 
VIDEO: पेन ड्राइव की जगह FLIPKART ने भेजा खाली डिब्बा मैसूर के रहने वाले आदर्श ने 550 रुपए कीमत वाली एक पेन ड्राइव ऑर्डर की थी। उनका आरोप है कि उन्हें लगातार तीसरी बार खाली डिब्बा मिला।

No comments:

Post a Comment